मंडला में जहरीले सांप ने दो लोगों को काटा, हुई दर्दनाक मौत
Monday, May 26, 2025-07:39 PM (IST)

मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में सांप के काटने से दो लोगों की मौत हो गई है। यह घटना नैनपुर की है पहली घटना विजय गांव की है यहां पर एक महिला को रविवार को सांप ने काट लिया, परिजन अस्पताल महिला को नहीं ले गए झाड़ फूंक कराने के लिए परिजन महिला को ले गए थे।
देर शाम को जब नैनपुर सिविल अस्पताल ले गए तो यहां पर महिला की मौत हो गई। दूसरी घटना केवलारी की है यहां पर 4 साल की बच्ची को सांप ने काट लिया था।
परिजन तत्काल उसे नैनपुर अस्पताल लेकर गए लेकिन बच्ची की भी मौत हो गई है। आपको बता दें की अभी बरसात का मौसम पूरी तरह से नहीं आया है, उससे पहले ही सर्पदंश के मामले सामने आने लगे हैं।