कांकेर में भालू का आतंक, पिता - पुत्र पर किया हमला, मौके पर मौत

Saturday, Jan 18, 2025-03:35 PM (IST)

भानुप्रतापपुर। (लीलाधर निर्मलकर): कांकेर में भालू के आतंक है से लोग आए दिन परेशान रहते हैं पर बार - बार भालू के आतंक ने दो लोगो की मौत का कारण बन गया। मामला भानुप्रतापपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम डोंगरकट्टा का है। जिसमें भालू के हमले से दो लोग घायल हो गए तो वहीं दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई ,जब इसकी सूचना वन विभाग को मिली तो वन विभाग की टीम मृतक बॉडी लेने जा रहे थे। इसी दौरान भालू ने फिर हमला किया जिससे वनकर्मी घायल हो गए जिसे तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है।

PunjabKesariप्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों मृतक शंकरलाल दर्रो और सुकलाल दर्रो रिश्ते में पिता पुत्र थे। डोगरकट्टा के चार ग्रामीण लकड़ी के लिए जंगल जा रहे थे। इसी दौरान भालू ने हमला कर दिया। भालू इतना भयानक था की दो लोगों को बचने का मौका नहीं मिला और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई, वहीं दो ग्रामीण घायल हो गए हैं। भालू के आतंक को देखते हुए पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News