सूरजपुर में हाथियों का आतंक, घर पर हमले से मासूम की हुई मौत

Friday, Jan 03, 2025-06:38 PM (IST)

सूरजपुर। (धर्मचन्द सिंह): छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हाथियों का आतंक रुकने का नाम नही ले रहा है, लागतार हाथियों के हमले से आम आदमी अपनी जान गवां रहा है, लगातार घटना बढ़ने से लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। कल रात जिस तरह से रामकोला थाना अंतर्गत अरचोक गांव में हाथी के द्वारा एक घर की दीवार को गिराने के कारण एक 7 महीने की मासूम बच्ची की दबने से मौत हो गई। वहीं घर के बाकी लोगों ने भगकर अपनी जान बचाई।

PunjabKesariलागतार ज़िले में हाथियों का आतंक जिस तरह बढ़ता जा रहा है और वन विभाग द्वारा कोई ठोस पहल नहीं देखने को मिल रहा है। लोग अब आंदोलन करने का मूड बना रहे हैं। कांग्रेस के नेता शिव भजन मारवी ने कहा है कि लगातार हाथियों के आतंक से लोगों की मौत हो रही है पर वन विभाग दिखाई भी दे रहा, आने वाले दिनों में बनारस चौक पर हम बड़ा आंदोलन करेंगे, कुंभकरण नींद सोए हुए वन विभाग को जगाने की कोशिश करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News