रतलाम में इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी भीषण आग, मासूम की दर्दनाक मौत

Sunday, Jan 05, 2025-05:34 PM (IST)

रतलाम। (समीर खान): मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के लक्ष्मणपुर स्थित एक घर में देर रात करीब 2.30 बजे एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई। आग लगने की वजह से एक बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बच्ची अपने नाना के घर आई थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृत बच्ची का नाम अंतरा चौधरी (11 वर्ष) अपनी मां के साथ बड़ोदरा (गुजरात) से रतलाम अपने नाना भागवती मोरै के यहां आई थी। 

बताया जा रहा है कि हादसे में मृतिका बच्ची के नाना भगवती मोरे एवं रिश्ते की बहन लावाण्या (12 वर्ष) भी घायल हुई है। अंतरा रतलाम में परिवार में जन्मोत्सव में शामिल होने आई थी और वह 5 जनवरी-25 को सुबह वापस अपने घर बड़ोदरा (गुजरात) जाने वाली थी। मृत बालिका अंतरा का रतलाम मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

PunjabKesariअभी पता नहीं चल पाया है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग कैसे लगी। विस्फोट के बाद अचानक आग की लपटों ने घर को घेर लिया था। आस पड़ोसी भी नींद से उठकर मदद के लिए दौड़े। लेकिन आग की लपटों ने पूरे घर को तबाह कर दिया। बच्ची की मौत के बाद क्षेत्र में शोक छा गया है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News