जबलपुर में तेज रफ्तार बस ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत
Monday, Jan 13, 2025-11:53 AM (IST)
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में आने वाले अधार ताल क्षेत्र में धनी की कुटिया के पास एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार युवक में जोरदार टक्कर मार दी, इस हादसे में मेडिकल गुप्ता नगर में रहने वाले 25 साल के विकास ठाकुर की दर्दनाक मौत हो गई है। अधार ताल थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी अधारताल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिहोरा की तरफ से आ रही बस ने धनी की कुटिया के पास बाइक सवार को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद बस चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और बस को जब्त कर लिया गया है। मृतक विकास ठाकुर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।