दमोह में दो बाइकों की हुई जोरदार टक्कर, दो युवक गंभीर घायल, जबलपुर रेफर

Monday, Jan 13, 2025-11:23 AM (IST)

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में झापन क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर दो बाईकों की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई, इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एक बाइक पर सवार सेहरी निवासी अनिल और दूसरी बाइक पर सवार रामू गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

PunjabKesari मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल एंबुलेंस को सूचित किया हालांकि एंबुलेंस के आने में देरी को देखते हुए निजी वाहन से दोनों घायलों को तेंदूखेड़ा अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News