शहडोल में देर रात अस्पताल में इलाज कराने पहुंच गया भालुओं का झुंड, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम

Friday, Jan 10, 2025-03:06 PM (IST)

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में जंगली जानवरों का मूवमेंट, बाघ के बाद अब भालू का रिहायशी इलाके में मूवमेंट देखने को मिला है, गुरुवार की देर रात अस्पताल में भालुओं का झुंड घुस गया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनसुकली शासकीय अस्पताल में भालुओं के घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग भालुओं को अस्पताल इलाज कराने जाने जैसे सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे हैं।

PunjabKesari रिहायशी इलाके में भालू के दस्तक की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए थे और भालुओं की निगरानी शुरू कर दी है। एक दिन पहले अमझोर वन परिक्षेत्र के अमृत विधा पीठ स्कूल के पास महुआ के पेड़ पर 12 घंटे तक भालू चढ़ा रहा था, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News