छतरपुर में गांव में आया 11 फीट का अजगर मचा हड़कंप,वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
Sunday, Dec 29, 2024-08:01 PM (IST)
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के वन परिक्षेत्र बड़ामलहरा के वीट घुवारा अंतर्गत आने वाले कुडैला गांव के टपरियनखेरा के कठवा हार में करीब 11 फीट लंबा अजगर दिखाई देने से हड़कंप मच गया। खेत में काम कर रहे मजदूर अजगर को देखते ही भाग खड़े हुए। थोड़ी दूर पहुंचकर उन्होंने चिल्लाना शुरू किया। इसके बाद खेत में लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया। आपको बता दें कि 11 फीट के लंबे अजगर को देखकर ग्रामीण भयभीत हुए। खेत में काम कर रहे मजदूरों के चिल्लाने से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे गए इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।
वन परिक्षेत्र अधिकारी बड़ामलहरा राजेंद्र पस्तोर ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया। वन विभाग ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को बोरे में बंद किया। और उन्होंने बताया कि अजगर बिसालकाय था जिसकी लम्बाई लगभग 11 फीट 4 इंच, गोलाई 54 सेमी, वजन 53 किलो में छोड़ दिया गया। इसके बाद उसे सुरक्षित साठिया घाटी के सघन वन क्षेत्र में जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया।
इस रेस्क्यू के दौरान वन विभाग टीम ने वन परिक्षेत्र अधिकारी बड़ामलहरा राजेंद्र पस्तोर, डिप्टी संतोष कौदर, वीट प्रभारी लक्ष्मी प्रजापति, वनरक्षक ब्रजेश सोनी, अनुपम विश्वकर्मा, प्रेमलाल यादव, भागीरथ रैकवार एवं समस्त टीम मौजूद रही।