शहडोल में रेत लेकर जा रहे ट्रैक्टर ने ग्रामीण को कुचला, हुई दर्दनाक मौत

Friday, Jan 03, 2025-12:34 PM (IST)

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में रेत लेकर जा रहे ट्रैक्टर ने ग्रामीण को कुचल दिया, आपको बता दें की धन्नू नाम के ग्रामीण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, यह घटना गुरुवार देर रात की है। मामले की जानकारी मिलते ही जयसिंह नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

PunjabKesariबताया जा रहा है कि रात में अवैध तरीके से रेत का उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था और तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ग्रामीण को अचानक कुचल दिया। यह घटना भीटगंवा गांव की है, वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए थे और इस घटना के बाद मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News