भिंड में घने कोहरे के कारण ट्रैक्टर पेड़ से टकराया, ड्राइवर की हुई दर्दनाक मौत
Monday, Jan 06, 2025-11:16 AM (IST)
भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सोमवार की सुबह घने कोहरे के कारण एक बड़ा हादसा हो गया, आपको बता दें कि ट्रैक्टर पेड़ से टकरा गया। जिससे ट्रैक्टर का आगे का पहिया टूट गया है और अनियंत्रित होकर अचानक ट्रैक्टर पलट गया ड्राइवर की ट्रैक्टर के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना उमरी क्षेत्र की है।
यहां पर सोमवार की सुबह 4 बजे रिंकू यादव ट्रैक्टर लेकर सुकवासी का पुरा घाट की तरफ जा रहा था और कोहरे की वजह से उसे दिखाई नहीं दिया। जिसके बाद ट्रैक्टर बबूल के पेड़ से टकरा गया।
टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर का आगे का पहिया टूटकर अलग हो गया और अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर खाई में जा गिरा। ट्रैक्टर के पलटने से रिंकू उसके नीचे दब गया था और उसकी दर्दनाक मौत हो गई, उमरी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे से मृतक के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मामले की जांच शुरू कर दी गई है।