छिंदवाड़ा में ट्रैक्टर से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत, मोबाइल पर बात करने के दौरान हुआ हादसा

Saturday, Dec 28, 2024-07:17 PM (IST)

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में सांवरी बाजार से बदनूर जा रहे एक ट्रैक्टर से गिरकर मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है। चौकी प्रभारी अविनाश पारधी से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार की है जब ट्रैक्टर बदनूर से साबरी की तरफ जा रहा था। तभी ट्रैक्टर में सामने ड्राइवर के साथ बैठा महेश ट्रैक्टर से गिर गया।

इस दौरान ट्रैक्टर का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया और उसके सिर में गंभीर चोट आई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने तत्काल पोस्टमार्टम के लिए मृतक के शव को भेज दिया है, बताया जा रहा है कि मृतक युवक ट्रैक्टर में बैठकर मोबाइल पर बात कर रहा था जिसके कारण अचानक वह ट्रैक्टर से गिर गया और यह हादसा हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News