गुलाटी लगाते समय युवक की टूट गई गर्दन, दर्दनाक मौत
Thursday, Dec 19, 2024-10:39 PM (IST)
नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले का रहने वाला एक युवक गुलाटी लगा रहा था, अचानक उसकी गर्दन टूट गई और हंसी मजाक के बीच उसकी मौत हो गई, यह घटना 13 दिसंबर की है। आपको बता दें कि युवक महाराष्ट्र के बेलापुर में फेरा लगाकर कंबल बेचने का काम करता था। युवक अपने साथियों के सामने घर के बाहर रखे बिस्तर पर गुलाटी लगा रहा था अचानक उसका सिर जमीन से टकरा गया।
युवक को तत्काल अहमदाबाद के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन 6 दिन चले इलाज के बाद 18 दिसंबर को उसकी मौत हो गई है। गुरुवार को युवक का अंतिम संस्कार नीमच जिले के भदाना गांव में किया गया युवक फेरी लगाकर कंबल बेचता था और कंबल बेचने के लिए महाराष्ट्र गया हुआ था।