MP News: सहरिया परिवार की दबंगों ने ट्रैक्टर से कुचल दी झोपड़ी, मुंह पर पेशाब करने का आरोप

Monday, Jan 06, 2025-11:45 AM (IST)

गुना। (मिस्बाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले के सिरसी थानांतर्गत ग्राम करीली में एक दर्जन से ज्यादा दबंगों ने हैवानियत की हद पार करते हुए सहरिया परिवार पर रात 2 बजे हमला बोल दिया। आरोपियोंं ने दो महिलाओं सहित 5 लोगों की बुरी तरह पिटाई कर दी। पीडि़त परिवार का दावा है कि आरोपियों ने क्रूरता की इंतहा करते हुए दो महिलाओं को पेशाब पिला दी और करंट लगाने का प्रयास किया है। घटना के पीड़ित हरिसिंह सहरिया ने पुलिस को बताया है कि उनका परिवार शनिवार-रविवार रात करीली के जंगल में स्थित अपने खेत किनारे बनी टपरिया में सो रहा था। रात लगभग 2 बजे ग्राम नगदा निवासी पूर्व सरपंच उदयभान सिंह यादव अपने साथ करीब 15 से 20 लोगों को लेकर पहुंचे और अचानक मारपीट शुरु कर दी। हमलावर अपने साथ दो ट्रैक्टर लेकर पहुंचे थे। आरोपी लगभग 10 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल को ट्रैक्टरों से काफी देर तक रौंदते रहे, जिससे फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। इसी दौरान टपरिया में सो रहे हरिसिंह सहरिया, उसके भाई जानी सहरिया, मौसी के लड़के बटन सहरिया और हरिसिंह की पत्नि सहित दो महिलाओं के साथ लाठी से मारपीट की। घटना के बाद घायल हालत में जिला अस्पताल लाए गए हरिसिंह सहरिया ने बताया कि आरोपी उदयभान सिंह यादव ने उसकी पत्नि और एक अन्य परिजन महिला के मुंह पर पेशाब कर दी। 

इसके बाद आरोपियों ने पुरुषों को घसीटा और खेत के किनारे लगी बिजली की डीपी के पास ले जाकर करंट लगाने का प्रयास किया। गनीमत यह रही कि रात के समय बिजली गुल हो चुकी थी, अन्यथा करंट लगने से किसी की जान भी जा सकती थी। पुलिस ने दर्ज की मारपीट की एफआईआर घटना सामने आते ही जिले में हड़कंच मचा हुआ है। सिरसी थाना पुलिस ने सहरिया परिवार की शिकायत पर ग्राम नगदा निवासी गोलू यादव, वीरेंद्र यादव, शिशुपाल यादव के खिलाफ मारपीट और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है। एफआईआर में उदयभान सिंह यादव का नाम नहीं है। बताया जा रहा है कि यादव परिवार से एक व्यक्ति घायल हुआ है। इसलिए क्रॉस मुकद्दमा दर्ज किया गया है। हालांकि देर शाम पुलिस हरिसिंह यादव और उसके 3 परिजनों को मेडीकल परीक्षण और उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान पीडि़त परिवार अपने आरोपों पर कायम है।

PunjabKesari जमीनी विवाद का मामला 

करीली में सामने आई इस सनसनीखेज और अमानवीयत वारदात की जड़ में जमीनी विवाद बताया जा रहा है। हरिसिंह सहरिया ने बताया कि उसके पास लगभग 10 बीघा जमीन का पट्टा है, जो कि उसकी मां के नाम पर दर्ज है। जबकि यादव परिवार उनकी जमीन हड़पना चाहता है, इसलिए दहशत फैला रहा है। इससे पहले भी दोनों परिवारों के बीच विवाद हो चुका है। इसलिए हरिसिंह ने तय किया था कि वह अपनी जमीन की सुरक्षा के लिए खेत की मेढ़ पर ही टपरिया डालकर रहेगा। इससे आरोपी और नाराज हो गए। इसके बाद यह घटना सामने आई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News