सहरिया परिवार से मारपीट के मामले में नया मोड़, ओबीसी जन कल्याण संघ द्वारा एसपी से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की गई

Monday, Jan 06, 2025-08:18 PM (IST)

गुना। (मिसबाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले के सिरसी थाना क्षेत्र के ग्राम करीली में जमीनी विवाद को लेकर हुए संघर्ष मामले में नया मोड़ आ गया है। मारपीट की घटना में घायल हुए इंद्रभान सिंह यादव के परिजन और ओबीसी जनकल्याण संघ ने एसपी संजीव कुमार सिन्हा को आवेदन सौंपा है। इसमें यादव परिवार को निर्दोष और पीड़ित बताते हुए राजनीतिक षड्यंत्र का आरोप लगाया गया है। करीली घटना को लेकर ग्राम नगदा निवासी उदयभान सिंह यादव ने सहरिया परिवार द्वारा उनके परिजनों के साथ मारपीट करने का दावा किया है। आवेदन में दावा किया गया है कि सहरिया परिवार जिस 10 बीघा जमीन को अपने आधिपत्य की बता रहा है उस पर यादव परिवार ने गेहूं की फसल बोई थी। जिसे बीती रात सहरिया परिवार द्वारा ट्रैक्टर चलाकर उजाड़ दिया गया। 

इसका विरोध करने पहुंचे उदयभान सिंह के भांजे इंद्रभान के साथ हरिसिंह सहरिया और उनके परिजनों ने कुल्हाड़ी और अन्य घातक हथियारों के साथ गंभीर रूप से मारपीट की है। इसके बावजूद राजनीतिक दबाव में आकर सिरसी थाना पुलिस ने इंद्रभान और 3 अन्य के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कर लिया। आवेदन में इस बात का जिक्र किया गया है कि विवादित जमीन का मामला कोर्ट में प्रचलित है, जिसपर यादव परिवार को स्टे भी मिल चुका है। इसकी कॉपी इंद्रभान द्वारा तहसीलदार और थाना प्रभारी को दी गई, लेकिन दोनों ही अधिकारियों ने आदेश का पालन नहीं कराया। 

PunjabKesariउदयभान यादव के साथ पहुंचे यादव समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों और ओबीसी जनकल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार यादव ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं करती है तो समाज संगठित होकर बड़ा आंदोलन खड़ा करेगा। आवश्यकता पड़ी तो विधानसभा का घेराव किया जाएगा। यादव समाज ने दावा किया कि सोशल मीडिया पर महिलाओं के साथ अभद्रता करने की खबरें झूठी हैं। सहरिया परिवार अपने आपको पीडि़त बताने का झूठा षड्यंत्र कर रहा है, जिसे बेनकाब किया जाना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News