बालाघाट में युवकों ने नाबालिग के पेट में मार दिया चाकू, जांच में जुटी पुलिस

Wednesday, Dec 25, 2024-11:21 PM (IST)

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के महर्षि स्कूल के पास रहने वाले एक नाबालिग लड़के पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया, आपको बता दें कि घायल को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना बुधवार की है नाबालिग एक गोदाम पर काम करता था और अपने काम पर जा रहा था, इस दौरान सेंट मेरी स्कूल के पास कुछ लोगों से उसकी बहस हो गई थी। 

इसके बाद विवाद बढ़ गया और चाकूबाजी तक बात पहुंच गई और युवकों ने मिलकर  नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया, बताया जा रहा है की पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है, कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस बल अस्पताल पहुंचा और घायल के बयान भी लिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News