इछावर में एक नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
Thursday, Dec 19, 2024-10:34 PM (IST)
इछावर। मध्य प्रदेश के इछावर में एक नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजन नाबालिग को पोस्टमार्ट के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। मामले की जानकारी मिलने के बाद भी काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। यह घटना इछावर थाना क्षेत्र की है, आपको बता दें कि 17 साल की छात्रा ने अपने ही घर में फांसी का फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
परिजनों ने छात्रा के शव को फांसी के फंदे से उतरा और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया है इसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस भी इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, अभी पुलिस छात्रा के परिजनों से पूछताछ कर रही है और पता लगा रही है की छात्रा ने इतना बड़ा कदम क्यों उठा लिया।