गुना में ससुरालयों से परेशान होकर दो बच्चों के पिता ने किया सुसाइड, लगा ली फांसी
Sunday, Dec 15, 2024-05:34 PM (IST)
गुना। (मिस्बाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले में गोकुल सिंह चक निवासी 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक के पिता का दावा है कि उनके बेटे के साथ उसके ससुरालियों ने मारपीट की थी। इसी प्रताडऩा से परेशान होकर उसने फांसी लगाई है। जानकारी सामने आई है कि गोकुल सिंह चक निवासी अरमान खां पुत्र शहजाद खां का शव उसके घर में तड़के 4 बजे फंदे पर लटका देखा गया है। खास बात यह है कि आत्महत्या करने से कुछ देर पहले अरमान अपने पिता के साथ एक ही पलंग पर सो रहा था। गहरी नींद में सो रहे पिता को भनक ही नहीं लगी कि अरमान आत्मघाती कदम उठाने वाला है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और अरमान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
अपने जीवन का एकमात्र सहारा खो चुके अरमान के पिता ने बताया कि उसकी मां बचपन में ही चल बसी थी। शहजाद ने ही अरमान की परवरिश की थी और करीब 10 साल पहले उसकी शादी कर दी थी। अरमान एक बेटा और एक बेटी का पिता भी था। एक दिन पहले शनिवार को वह अपने पत्नी को लेने ससुराल गया था। तब शहजाद को पता चला कि अरमान के साथ मारपीट की जा रही थी। शहजाद का दावा है कि अपने बेटे की ससुराल पहुंचा तो उसके साथ आधा दर्जन से ज्यादा लोग मारपीट कर रहे थे। वह किसी तरह अरमान को बचाकर घर ले आया और समझाकर अपने साथ ही सुला लिया।
शहजाद ने खुलासा किया है कि अरमान की पत्नी के भी एक युवक के साथ अवैध संबंध थे, और वह मारपीट में भी शामिल है। अरमान मारपीट और पत्नी की बेवफाई से परेशान था। यही वजह हो सकती है कि उसने अपनी ही जान दे दी। पिता शहजाद का आरोप है कि उनके बेटे अरमान को उसके छोटे-छोटे बच्चों से भी मिलने नहीं दिया जा रहा था। फिलहाल कैंट पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।