गुटखा लेने जाओगे तो मुझे जिंदा नहीं पाओगे और महिला ने लगा ली फांसी
Friday, Dec 06, 2024-12:28 PM (IST)
गुना। (मिस्बाह नूर): मध्य प्रदेश के गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय विवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति-पत्नी का विवाद एक मामूली गुटखा पाउच के लिए शुरू हुआ था। पत्नी ने पति को चेतावनी दी कि अगर वह राजश्री लेने गया तो उसे जिंदा नहीं देख पाएगा। पति को लगा कि पत्नी ऐसे ही धमका रही है भला इतनी मामूली बात पर जान कौन देता है। घटना आरोन ब्लॉक के कस्बामढ़ी ग्राम पंचायत के मनोहरपुरा गांव की है। यहां रहने वाला बंटी नायक गुरुवार दोपहर लगभग 2 बजे घर से बाहर राजश्री गुटखा खरीदने जा रहा था। बंटी की पत्नी 20 वर्षीय रचना बाई ने इस पर आपत्ति जताई। दोनों के बीच काफी देर तक विवाद हुआ।
बंटी के बाहर जाते हुए रचना ने धमकी दे डाली कि अगर तुम गुटखा लेने गए तो मुझे जिंदा नहीं पाओगे। बंटी ने रचना की धमकी को गंभीरता से नहीं लिया और कुछ देर बाद गुटखा लेकर लौट भी आया लेकिन जैसे ही घर के अंदर घुसा उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। बताया जा रहा है कि बंटी के गुटखा लेकर लौटने पर रचना बाई कच्चे घर में लगी म्यार पर फंदे से झूल रही थी। बंटी ने सबसे पहले घर के बाहर बैठी अपनी मां को इस बारे में बताया इसके बाद पड़ोसी एकत्रित हुए और आखिर में परिजन रचना को फंदे से उतार कर आरोन सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे।
पारिवारिक सूत्रों का दावा है कि आरोन में उपचार मुहैया नहीं हो पाने के चलते वह देर शाम गुना जिला चिकित्सालय आ गए थे जहां रात भर उपचार चला लेकिन सुबह करीब 5:45 बजे रचना की मौत हो गई। इसके बाद शुक्रवार सुबह पुलिस ने मृतक रचना के शव का पोस्टमार्टम गुना जिला अस्पताल में ही करवाया है। इस मामले की जानकारी सार्वजनिक होने पर हर कोई दंग रह गया किसी को यकीन ही नहीं हो रहा कि इतनी मामूली बात पर भी कोई अपनी जान दे सकता है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।