इंदौर में युवक ने ब्रिज से कूदकर कर ली आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
Wednesday, Dec 18, 2024-11:24 PM (IST)
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक युवक ने ब्रिज से कूद कर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इस बात की जानकारी पुलिस को दी पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई थी। यह घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र के ब्रिज की है। बुधवार को युवक इस ब्रिज से कूद गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। मृतक की पहचान लोकेश शर्मा के रूप में हुई है, बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने यह कदम उठाया है। हालांकि, अभी तक युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है, पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है।