इंदौर में युवक की खून से सनी हुई मिली लाश, पत्थर मारकर हत्या की आशंका
Friday, Dec 06, 2024-03:19 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में ना तो अपराध रुक रहे हैं और ना ही हत्याओं का दौर थमने का नाम ले रहा है। वहीं परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक युवक की खून से सनी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भिजवाकर जांच शुरू कर दी है। दरअसल इंदौर की परदेशीपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के एनटीसी ग्राउंड के पास एक युवक की खून से सनी लाश पड़ी हुई है।
मृतक के हाथ पर कमलेश और पूजा नाम लिखा हुआ है, संभवतः युवक की सिर पर पत्थर मारकर हत्या की गई होगी बहरहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने आस पास पूछताछ की मगर मृतक की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस मृतक के हाथ पर लिखे हुए नाम के आधार पर अज्ञात शव की पहचान करने की कोशिश कर रही है।