इंदौर में हुकुमचंद मिल के कुएं में कूद गया युवक, पुलिस ने एक घंटे रेस्क्यू कर निकाला बाहर

Sunday, Dec 08, 2024-08:54 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बंद पड़ी हुकुमचंद मिल परिसर स्थित एक कुएं में एक व्यक्ति कूद कर घायल हो गया। सर्वहारा नगर का निवासी दीपक नामक व्यक्ति कुएं में कूद गया, तत्काल सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और बचाव दल पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन में एक घंटे का समय लगा, तब जाकर दीपक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। 

PunjabKesariयुवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया, फिलहाल पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं परिसर में मौजूद एक मंदिर के पुजारी ने बताया कि हम साफ़ - सफ़ाई कर रहे थे। तभी एक युवक आया और कुएं ने कूद गया अब वह क्यों कूदा इसकी जानकारी नहीं यहां पर कई लोग आते हैं और कुएं में गंदगी करके जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News