इंदौर में पुलिस आरक्षक ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

Sunday, Dec 22, 2024-03:50 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में पुलिस आरक्षक मुकेश लोधी ने आत्महत्या कर ली। मृतक इंदौर में ही विजय नगर थाने में पदस्थ रह चुके थे और वर्तमान में जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में सपना संगीता के सामने यूनियन बैंक में गार्ड के रूप में पदस्थ थे। मृतक मुकेश लोधी ने गार्ड रूम में ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। यह घटना बहुत ही चौंकाने वाली है और इसके पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।

PunjabKesari बताया जा रहा है कि मृतक पर विभागीय जांच भी चल रही थी, जिसके सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। मुकेश लोधी ग्वालियर के रहने वाले थे और 2013 में पुलिस में भर्ती हुए थे परिवार में पत्नी और बच्चे हैं 2 साल पहले उसकी बहन की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिसके कारण भी वह काफी परेशान रहते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News