भोपाल में मॉकड्रिल के दौरान ग्रेनेड ब्लास्ट, दो आरक्षक घायल

Thursday, May 15, 2025-03:54 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन) : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बृहस्पतिवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां ग्रेनेड फटने से दो आरक्षक घायल हो गए। हादसा मॉक ड्रिल के दौरान हुआ। पच्चीसवीं बटालियन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। इस मॉक ड्रिल के दौरान एक ग्रेनेड फट गया जिससे अभ्यास में लगे दो आरक्षकों को गंभीर चोट आई।

हादसे में एक प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक घायल हुए हैं। प्रधान आरक्षक का नाम विशाल सिंह और आरक्षक संतोष कुमार हैं, दोनों घायलों को इलाज के लिए बंसल अस्पताल रेफर किया गया है। जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका उपचार जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News