भोपाल : साइंस हाउस मेडिकल और कारोबारी राजेश गुप्ता के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

Tuesday, Sep 02, 2025-12:12 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान) : आयकर विभाग ने मंगलवार तड़के भोपाल, इंदौर और मुंबई सहित कई शहरों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। कुल 30 से ज्यादा स्थानों पर एक साथ की गई इस कार्रवाई में भोपाल के एमपी नगर स्थित साइंस हाउस मेडिकल प्रा. लि. और उससे जुड़ी यूनिट्स के साथ-साथ मेडिकल सर्जिकल उपकरण बनाने वाले कारोबारी राजेश गुप्ता के ठिकाने भी शामिल हैं।

सुबह करीब पांच बजे विभाग की टीम साइंस हाउस के दफ्तर पहुंची। यहां से टैक्स चोरी से संबंधित कई अहम दस्तावेज और रिकॉर्ड बरामद किए गए। कंपनी के संचालक जितेंद्र तिवारी समेत कई अधिकारियों से पूछताछ चल रही है।

PunjabKesari

उधर, पंचवटी कॉलोनी स्थित राजेश गुप्ता के आवास पर भी विभाग ने छापा डाला। सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया था। अचानक इलाके में इतनी गाड़ियां और सुरक्षाकर्मी देखकर लोग चौंक गए।

फिलहाल, आयकर विभाग की टीमें अलग-अलग ठिकानों पर दस्तावेजों और वित्तीय लेन-देन की जांच में जुटी हैं। अभी तक विभाग की ओर से छापेमारी के पीछे का कारण आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News