शहडोल में अवैध हथियारों के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, भाई के हत्या का बदला लेने की जिद ने बना दिया अपराधी

Sunday, Jan 05, 2025-11:15 AM (IST)

शहडोल। (कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में दहशत फैलाने की नियत से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले शहडोल  जिले की कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक तीन राउंड पिस्टल, रिवॉल्वर, बटनदार चाकू और 5  जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पकड़े गए बदमाश में से एक बदमाश ने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखा। शहडोल जिले की कोतवाली पुलिस ने राज उर्फ मजहर खान सहित अनुज उर्फ अंशू सोनी व आलिम खान को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने एक तीन राउंड पिस्टल, रिवॉल्वर, बटनदार चाकू और 5  जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पकड़ा गया शातिर बदमाश मजहर खान कल्याणपुर संस्कृति महाविद्यालय के पास आने जाने वाले लोगों को बटनदार चाकू लहराते हुए धमका रहा था, जिसके पास से एक बटनदार चाकू व दो जिंदा कारतूस भी जब्त हुआ है।

 पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि अंशू सोनी व आलिम खान पिस्टल रिवॉल्वर खरीदने बेचने का काम करते हैं। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर अंशू सोनी को पकड़ा जिसके पास से एक रिवॉल्वर बरामद हुई, अंशु सोनी से पूछताछ पर उसने बताया कि उसे ये रिवाल्वर आलिम खान ने दिया था, अंशू की सूचना पर शहडोल पुलिस ने आलिम खान को पकडा जिसके पास से एक पिस्टल तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए, पकड़े गए बदमाश मजहर,अंशु सोनी,आलिम खान के पास से एक बटनदार चाकू, एक रिवॉल्वर, एक पिस्टल सहित 5 जिंदा कारतूस बरामद कर कार्रवाई की है।

PunjabKesari पकड़े गए मजहर खान आलिम के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज है। वहीं पकड़ा गया अंशू सोनी ने कम उम्र में ही अपराध की दुनिया में कदम रखा है, उसके पीछे वजह ये सामने आई की वह अपने भाई का बदला लेने के फिराक में है। पकड़े गए बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। शहडोल जिले में दहशत फैलाने की नियत से चाकू दिखाकर लोगों में दहशत फैला रहे थे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ कर कार्रवाई की है। वहीं इस पूरे मामले में कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र तिवारी का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा है। जिनके पास से रिवॉल्वर, पिस्टल, चाकू सहित जिंदा कारतूस जब्त  हुआ है। पकड़े गए तीनों शातिर बदमाशों पर वैधानिक कार्रवाई की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News