दमोह में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा, तीन आरोपी पुलिस ने पकड़े

Saturday, Jan 04, 2025-11:35 AM (IST)

दमोह। (इम्तियाज़ चिश्ती): मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पुलिस को एक अवैध हथियार कट्टा, पिस्टल, रिवाल्वर बनाने की वाली फैक्ट्री को पकड़ने में सफलता मिली जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक श्रुत कीर्ती सोमवंशी द्वारा करते हुए बताया कि तीन आरोपियों में भरत भूषण बंसल चैनपुरा, जटाशंकर परमसुख रैकवार और भून उर्फ रजनीकांत विश्वकर्मा आंवरी हिंडोरिया से जब्त शुदा मशरूका में करीब 10 देसी कट्टा, दो चकरी रिवाल्वर, दो पिस्टल, एक ग्लांडर, एक बोर मशीन देसी कट्टा व  पिस्टल बनाने का अधबना सामान बरामद किया गया है। 

PunjabKesariबताया गया है कि यह कार्रवाई दमोह पुलिस अधीक्षक सोमवंशी के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा सहित सीएसपी अभिषेक तिवारी के दिशा निर्देशों पर की गई जिसमें साइबर सेल की विशेष भूमिका रही। वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News