शहडोल में 5 दिनों से लापता युवक का शव कुएं में मिला, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
Wednesday, Dec 25, 2024-06:20 PM (IST)
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में 5 दिनों से लापता युवक का शव कुएं में मिला है, युवक घर से मजदूरी के लिए निकला था युवक का नाम अनुज था आपको बता दें कि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और आक्रोशित ग्रामीणों ने रीवा - शहडोल मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जिसके बाद बड़ी संख्या में वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई थी।
मौके पर ब्यौहारी थाना पुलिस टीम के साथ पहुंच गई थी और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया यह घटना शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र की है, आपको बता दें कि अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।