डबरा में एक दिन पहले गुम हुए 6 साल के बच्चे का नाले में मिला शव, मचा हड़कंप

Saturday, Dec 14, 2024-10:24 PM (IST)

डबरा। (भरत रावत): मध्य प्रदेश के डबरा के चीनोर थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय बालक मंगल (पुत्र अब्जू आदिवासी), निवासी टेकपुर, का शव नाले में मिला है, परिजनों को शक है कि बालक की हत्या की गई है। चीनोर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने पंचनामा बनाकर मृतक बालक के शव को पीएम के लिए भेजा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बालक की मौत के कारणों का पता लग सकेगा, वहीं पुलिस ने बताया है कि बालक एक दिन से लापता था, और आज सुबह उसका शव नाले से बरामद हुआ।

वहीं परिजनों के अनुसार मंगल एक दिन पहले रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बालक की गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन शुरू की, सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने भदेश्वर के पास नाले से शव निकाला। शव पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की पुष्टि हो रही है।चीनोर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 बालक की मौत के पीछे की वजह और आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस बारीकी से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News