9वीं कक्षा की छात्रा को मोहम्मद आज़म ने बनाया हवस का शिकार, महज 14 साल की उम्र में दिया बच्चे को जन्म

Sunday, Jan 25, 2026-11:07 AM (IST)

सूरजपुर। (सोनू केदार): जिले से सामने आया यह मामला न सिर्फ कानून-व्यवस्था, बल्कि पूरे समाज की सोच पर करारा तमाचा है। महज 14–15 वर्ष की उम्र में एक नाबालिग छात्रा का मां बन जाना, मानवता, इंसानियत और नैतिक मूल्यों पर गहरी कालिख पोत देता है।

यह सनसनीखेज मामला बसदेई पुलिस चौकी क्षेत्र का है, जहां नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा लंबे समय तक दरिंदगी का शिकार बनी रही। वर्ष 2025 में गांव के ही युवक मोहम्मद आज़म का पीड़िता के घर आना-जाना था। इसी का फायदा उठाकर उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।

कई महीनों तक यह घिनौना अपराध सामने नहीं आ सका। नवंबर माह में जब स्कूल के शिक्षकों को छात्रा के छह से सात माह की गर्भवती होने की जानकारी मिली, तब परिजनों को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद आज़म को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं हाल ही में नाबालिग पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया।

नाबालिग अवस्था और समय से पहले प्रसव डॉक्टरों के लिए बड़ी चुनौती था, लेकिन चिकित्सकों की सतर्कता से मां और नवजात दोनों की हालत अब सुरक्षित बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News