रिश्ते हुए शर्मसार : पिता ने नाबालिग बेटी से मिटाई हवस, गिरफ्तार

Saturday, Jan 17, 2026-07:42 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : समाज में पिता का साया बेटी के लिए सबसे सुरक्षित ढाल माना जाता है, लेकिन गुना जिले के बमोरी थाना क्षेत्र से एक ऐसी रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है जिसने बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित कर दिया है। एक कलयुगी पिता ने अपनी ही 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बना डाला।

PunjabKesari

पुलिस सूत्रों से जानकारी सामने आई है कि पीड़िता बमौरी थाना क्षेत्र निवासी है। 15 जनवरी को उसका पिता उसे यह कहकर अपने साथ ले गया कि जमीन के कुछ रुपयों के सिलसिले में उन्हें गुना जाना है। पिता पर अटूट विश्वास कर मासूम बेटी उसके साथ चल दी। उसे क्या पता था कि जिस हाथ को थामकर उसने चलना सीखा, वही हाथ आज उसकी मयार्दा छीनने के लिए आगे बढ़ेंगे। आरोपी पिता बेटी को गुना ले जाने के बजाय रास्ते में एक सुनसान जंगल की ओर ले गया। वहां उसने डरा-धमका कर अपनी ही मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म किया।

इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने के बाद, आरोपी ने लोक-लाज और पुलिस के डर से पीड़िता को कंचनपुरा में एक रिश्तेदार के घर छोड़ दिया और फरार हो गया। हताश और डरी हुई पीड़िता ने पूरी आपबीती अपनी मां और मामा को सुनाई। मामा ने बिना देर किए साहस दिखाया और पीड़िता को लेकर कैंट थाने पहुंचे।

PunjabKesari

वही मामले की गंभीरता को देखते हुए शून्य पर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज की गई। मामला दर्ज होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और एफआईआर दर्ज होने के महज 6 घंटे के भीतर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और पीड़िता को उचित संरक्षण प्रदान किया जा रहा है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News