शराब के नशे में हवस में अंधा हुआ जीजा, दोस्तों संग साली के साथ किया गैंगरेप
Wednesday, Jan 21, 2026-03:22 PM (IST)
बलरामपुर। शादीशुदा महिला के साथ बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र में बेहद शर्मनाक घटना हुई। महिला को काम दिलाने का झांसा देकर उसका जीजा रवि चंद परासिया, और उसके दो रिश्तेदारों ने कमरे में बंद कर बारी-बारी से रेप किया।
पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने पहले शराब पी और फिर नशे में महिला के साथ अपराध किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने सिर्फ 200 रुपए देकर महिला को बस में बैठाकर फरार हो गए।
पीड़िता की स्थिति:
महिला का पति पहले ही छोड़ चुका था, इसलिए वह मायके में रहती थी और काम की तलाश में थी। घटना के बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ी, उसे अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल महिला की स्थिति स्थिर है।
आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी:
पुलिस ने तीनों आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान इस प्रकार है:
रवि चंद परासिया, ग्राम भरहीबांस (जीजा, महिला को बुलाया)
तेजमारी गौतम, 18 वर्ष, ग्राम रमेशपुर (रिश्ते में भांचा)
दीपक कुमार कुशवाहा, 20 वर्ष, ग्राम जौराही
तीनों आरोपी पीड़िता के दूर के रिश्तेदार हैं और सभी एक ही समाज से ताल्लुक रखते हैं।
पुलिस की कार्रवाई:
वाड्रफनगर चौकी पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गहन पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
यह घटना महिलाओं की सुरक्षा की चुनौती को सामने लाती है। ऐसे मामलों में जागरूकता और सुरक्षा बेहद जरूरी है।

