मध्य प्रदेश के इस जिले में मकर संक्राति 14 जनवरी को रहेगा स्थानीय अवकाश,आदेश हुए जारी

Monday, Jan 12, 2026-06:34 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): राजधानी भोपाल के सरकार कर्मचारियों के लिए वर्ष 2026 छुट्टियों के हिसाब से अच्छा रहने वाला है। सरकारी कर्मचारियों को अपने घर परिवार के साथ ये समय बिताने का मौका मिलेगा। सरकार ने कर्मचारियों को साल 2026 की छुट्टियो की सौगात दे दी है। कर्मचारियों के लिए  साल में 4  दिन का स्थानीय अवकाश मिलेगा।

 

PunjabKesari

मकर संक्राति 14 जनवरी के अवसर पर शहर में स्थानीय अवकाश रहेगा

आपको बता दें कि  मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में वर्ष 2026 के दौरान चार दिनों का स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई है। मकर संक्राति 14 जनवरी के अवसर पर शहर में स्थानीय अवकाश रहेगा। इस दौरान सभी शासकीय कार्यालय और संस्थान बंद रहेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। वैसे कुछ समय पहले साल 2026 की छुट्टियों का सरकारी कैलेंडर जारी हो चुका है ।

साल 2026 को इन चार दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश, कर्मचारियों को सौगात

-14 जनवरी- मकर संक्रांति के अवसर पर भोपाल में स्थानीय अवकाश

-25 सितंबर-अनंत चतुर्दशी पर राजधानी भोपाल में अवकाश घोषित

-19 अक्टूबर-महानवमी को भी स्थानीय अवकाश रहेगा

-3 दिसंबर-भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस पर अवकाश रहेगा (ये अवकाश केवल भोपाल शहर में होगा)

फाइव-डे वर्किंग ही रहेगा प्रभावी

वहीं आपकी जानकारी के लिए  बता दें और किसी तरह का बदलाव नहीं होगा, पहले की तरह फाइव-डे वर्किंग प्रभावी रहेगा। शनिवार और रविवार को दफ्तर बंद ही रहेंगे। तो इस तरह से भोपाल स्थित कर्मचारियों के लिए साल 2026  में 4 स्थानीय अवकाशों की घोषणा की गई है। जाहिर है कर्मचारियों को इन अवकाशों से फायदा होगा ।

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News