मां काम पर गई थी, घर में अकेली थी 6 साल के बेटी, नाबालिग सगे चाचू की डोली नीयत, मां वापिस लौटी तो खून से सनी बच्ची को देख कांपी
Friday, Jan 23, 2026-06:18 PM (IST)
शहडोल(कैलाश लालवानी): मध्य प्रदेश के जिला शहडोल से एक बेहद ही सनसनीखेज और संगीन मामला सामने आया है। शहडोल से आए इस शर्मनाक और हृदयविदारक मामले ने इंसानियत और पारिवारिक रिश्तों दोनों को झकझोर कर रख दिया है। शहडोल मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग सगे चाचा ने अपनी ही 6 साल की मासूम भतीजी के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय में पेश किया है।

साफ-सफाई का काम करती है बच्ची की मां
कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक महिला, जो घरों में साफ-सफाई (होम मेड) का काम करती है, रोज की तरह अपने काम पर गई हुई थी, घर पर उसकी 6 वर्षीय मासूम बेटी अकेली थी, इसी सूनेपन का फायदा उठाते हुए बच्ची के नाबालिग सगे चाचा की नीयत डोल गई। उसने रिश्तों की मर्यादा को ताक पर रखकर मासूम भतीजी के साथ दरिंदगी की।जब पीड़िता की मां काम खत्म करके घर वापस लौटी, तो अपनी मासूम बेटी की हालत देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
आरोपी चाचा नाबालिग, किशोर न्यायालय में पेश
बच्ची की शारीरिक स्थिति और आपबीती सुनकर मां सन्न रह गई, उसने बिना देर किए साहस दिखाया और सीधे कोतवाली थाने पहुँचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की, पुलिस ने आरोपी चाचा के खिलाफ संबंधित धाराओं और पॉक्सो एक्ट (POCSO) के तहत मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि आरोपी नाबालिग है, इसलिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद आवश्यक औपचारिकताओं के साथ किशोर न्यायालय में पेश किया है।

