एक साथ उठी 6 अर्थियां, सज-धज कर गए थे, सफेद कफन में लौटे, फूट फूट कर रोया पूरा गांव

Tuesday, Jan 20, 2026-08:39 PM (IST)

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ बलरामपुर जिले के पीपरसोत गांव में मंगलवार को एक साथ 6 शव पहुंचे तो मानों कहर टूट गया हो। गांव में चीख पुकार मच गई। दुखद दृश्य देखकर हर आंख नम हो गई। एक साथ 6 शवों के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरु हुई। लोगों ने कभी सोचा भी न होगा कि घर से सज धज कर निकले अपनों को वो इस तरह सफेद कफन में देखेंगे।

सगाई समारोह में शामिल होने निकले थे सभी

18 जनवरी को सभी लोग झारखंड के लोढ़ फॉल गांव में आयोजित एक सगाई समारोह में शामिल होने के लिए स्कूल बस से रवाना हुए थे। यात्रा के दौरान ओरसा पाठ इलाके में बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही कई लोगों की जान चली गई। इस दर्दनाक दुर्घटना में कुल 10 लोगों की मौत हो गई थी।

छह मृतक एक ही गांव के थे निवासी

हादसे में जान गंवाने वालों में से छह लोग पीपरसोत गांव के निवासी थे, जबकि चार अन्य मृतक आसपास के गांवों से बताए गए हैं। घटना की खबर मिलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई थी। परिजन लगातार अपनों के शव गांव लाए जाने का इंतजार कर रहे थे।

शव गांव पहुंचे तो मच गई चीख-पुकार

आज जब प्रशासन द्वारा सभी मृतकों के शव उनके गांव लाए गए, तो पीपरसोत गांव का माहौल गमगीन हो गया। एक साथ छह शव गांव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। महिलाओं की चीख-पुकार और परिजनों का विलाप हर किसी की आंखें नम कर गया।

PunjabKesari

एक साथ जलीं छह चिताएं, हर आंख हुई नम

गांव में जब एक साथ छह चिताएं जलीं, तो दृश्य बेहद हृदयविदारक हो गया। पूरे गांव ने नम आंखों से अपने प्रियजनों को अंतिम विदाई दी। यह हादसा न सिर्फ प्रभावित परिवारों के लिए, बल्कि पूरे इलाके के लिए एक ऐसा गहरा ज़ख्म बन गया है, जिसे भर पाना आसान नहीं होगा।

CM साय ने की आर्थिक मदद की घोषणा

सीएम साय ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए हादसे में मृत 10 व्यक्तियों के परिजनों को ₹5 लाख तथा घायल व्यक्तियों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। बलरामपुर के पास हुई बस दुर्घटना अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ हैं। शोक की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ शासन पीड़ित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है। उन्होंने एक्स पर लिखा- यह सहायता राशि प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही तत्काल राहत एवं बीमा आदि से मिलने वाली राशि के अतिरिक्त होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News