खेत में बैठा था 15 फीट लंबा अजगर, मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

Wednesday, Jan 08, 2025-10:58 AM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ईशानगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर के रमनपुरा में किसान सत्यप्रकाश सिंह के खेत में 15 फीट लंबा अजगर निकला। वन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से अजगर का रेस्क्यू किया और पचेर घाट धसान नदी में छोड़ दिया। रमनपुरा पर किसान सत्यप्रकाश सिंह के खेत में अचानक अजगर दिखा, जहां 15 फीट के लंबे अजगर को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए और भयभीत हो गए।

PunjabKesariपहले तो अजगर को गांव वालों ने पकड़कर भगाने का प्रयास किया गया तो वहीं गांव के लोगों द्वारा अजगर को मारने की बात भी की गई। लेकिन समझदार ग्रामीणों व किसान सत्यप्रकाश सिंह ने वन विभाग को सूचना दी। जहां जानकारी लगने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान ग्रामीण पूरी तरह से अजगर के ऊपर पर नजर बनाए थे।

PunjabKesariजब अजगर एक सुरंग नुमा सुरंग में बैठ गया तो ग्रामीणों ने वन विभाग को बताया और विभाग के चार सदस्यीय दल ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू कर लिया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी स्वामी प्रसाद शर्मा का कहना है कि खेत में अजगर था जिसका रेस्क्यू किया गया है, उसे सुरक्षित पचेर घाट धसान नदी में छोड़ा गया। रेस्क्यू टीम में डिप्टी स्वामी प्रसाद शर्मा परिक्षेत्र सहायक ईशानगर वनरक्षक शेख वसीम, जितेंद्र गुप्ता, देवेंद्र पाठक, जलज मिश्रा शामिल रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News