रायसेन में चाइनीज मांझा से कटा पूर्व पार्षद का गला, मचा हड़कंप
Sunday, Jan 05, 2025-11:50 PM (IST)
रायसेन। (शिवलाल यादव): मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के कस्बा ओबेदुल्लागंज में रविवार को दोपहर के समय भाजपा नेत्री आरती यादव अपनी स्कूटी से घर से किसी कार्य से बाजार जा रही थीं। इसी दौरान अचानक आए चायनीज मांझे से उलझकर उनका गला कट गया। पतंग उड़ाने वाले मांझे की चपेट में महिला नेत्री आ गईं। चाइनीज मांझा एक बार फिर से हादसे का सबब बन गया। औबेदुल्लागंज में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रैफर कर दिया है।
यह घटना रविवार की है आपको बता दे की आरती यादव की गर्दन पर गहरा घाव हो गया है और खून भी बहुत बहने लगा था स्थानीय लोगों ने मांझे को उनकी गर्दन से निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया, यह चाइनीज मांझा कई राज्यों में प्रतिबंध है लेकिन इसके बावजूद भी इसका अवैध रूप से इस्तेमाल हो रहा है।