चाइना डोर से महिला का कटा गला, लगाने पड़े 22 टांके, बड़ी मुश्किल से बची जान

Thursday, Dec 26, 2024-05:12 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में चाइना डोर के प्रतिबंध होने के बावजूद भी लगातार बिक्री होती हुई नजर आ रही है और इसी के चलते फिर एक बड़ी घटना सामने आई। जहां अपने पति के साथ मंदिर में दर्शन करने जा रही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

PunjabKesari

मीना वर्मा ने बताया कि वह छत्रीपूरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है और अपने पति के साथ श्री रणजीत हनुमान मंदिर दर्शन करने जा रही थी। तभी अचानक से डोर उनके गले पर आकर लगी और वह घायल हो गई। पता चला है कि चाइना डोर से घायल हुई है उनके गले के अंदर दस टांके और गले के बाहर 12 टांके आए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी कहा है कि ऐसे डोर पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। शासन भले प्रबंध लगा दिया है लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं होती है और इस कारण से इस तरह से लोग घायल हो रहे हैं।

एडिशनल DCP राजेश दंडोतिया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि महिला और उसका पति कार्रवाई नहीं चाहते हैं। पर छत्रीपुरा पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि कौन इस मांझे का विक्रय कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News