इंदौर में बीच सड़क पर उतरा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर, तो अधिकारियों ने जताई खुशी...जानिए पूरा मामला

Friday, Dec 20, 2024-05:07 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। यही वजह है कि इंदौर आए दिन नई मिसाल पेश कर रहा है। आज इंदौर दौरे पर आए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने जब अपना हेलिकाप्टर इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रही MR 12 सड़क पर उतारा तो इस विकास की नींव पर जैसे पुख़्ता मुहर लग गई।

PunjabKesari

इंदौर विकास प्राधिकरण के प्रशासक संभागायुक्त दीपक सिंह और कलेक्टर आशीष मुख्यमंत्री के साथ इस सड़क पर पहुंचे और इसकी मज़बूती और उपयोगिता की जानकारी उन्हें दी। अधिकारियों ने दावा किया था कि सड़क के निर्माण में उच्च गुणवत्ता के मटेरियल उपयोग किए गए हैं, जिससे यह सड़क 50 सालों तक यथावत रहेगी। सड़क की गुणवत्ता की जांच करने के लिए मुख्यमंत्री ने वहीं हेलीकॉप्टर उतारने का निर्णय लिया।

PunjabKesari

लव कुश चौराहे से बाईपास तक लगभग साढ़े 9 किलोमीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी इस सड़क पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा और यही से रवाना भी हुआ। इस सड़क की कुल लागत 185 करोड़ रुपया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News