इंदौर में महिला भिखारी के पास मिले 75 हजार रुपए, हफ्ते भर की कमाई ने उड़ा दिए होश
Thursday, Dec 12, 2024-07:38 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को भिक्षुक मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, बावजूद इसके शहर की सड़कों,चौराहों और मंदिरों में भिक्षुक नजर आ रहे हैं,भिक्षुकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही प्रशासन की टीम को उस समय बड़ा झटका लगा जब उन्होंने राजवाड़ा के समीप शनि मंदिर पर भिक्षा मांग रही एक महिला को रेस्क्यू किया,टीम ने जब महिला की तलाशी ली तो उसके पास मौजूद झोले से काफी रूपए बरामद हुए,जब टीम ने इन नोटों की गिनती की तो उनके भी होश उड़ गए,महिला के पास से करीब 75 हजार रुपए बरामद हुए,पूछताछ में महिला ने बताया की ये उसकी महज एक हफ्ते की कमाई है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि महिला ने 8 से 10 में भिक्षा वृत्ति कर यह राशि इकट्ठा की थी। पूछताछ में ये बात सामने आई है की महिला इंदौर के पालदा इलाके की रहने वाली है,और लम्बे समय से भिक्षा मांगने का काम कर रही है। इसके अलावा शहर के अलग-इलाकों से पकड़े गए भिक्षुओं के पास से भी हजारों रूपए बरामद हुए हैं।
अधिकारियों की माने तो भिक्षुओं का एक गिरोह इंदौर में सक्रीय है। फिलहाल प्रशासन ने इस महिला को उज्जैन स्थित आश्रम पहुंचाया है, अब देखना होगा की प्रशासन के प्रयासों के बाद इंदौर कब तक भिक्षुक मुक्त हो पाता है।