रतलाम में 15 हजार की रिश्वत लेते हुए तहसीलदार का रीडर लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

Thursday, Jan 02, 2025-05:33 PM (IST)

रतलाम। प्रदेश के रतलाम जिले में उज्जैन लोकायुक्त पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तहसीलदार के रीडर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नामली तहसीलदार के रीडर प्रकाश पलासिया ने फरियादी गणपत हाड़ा निवासी पंचेल से जमीन नामांतरण के लिए तहसीलदार के नाम पर रिश्वत मांगी थी। 40 हजार में सौदा हुआ और फरियादी ने 5 हजार रुपए पहले ही दे दिए थे।

 15 हजार की रकम रीडर आज ले रहा था लोकायुक्त ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। उज्जैन लोकायुक्त पुलिस इंस्पेक्टर दीपक शेजवार से मिली जानकारी के अनुसार 27 दिसंबर 2024 को फरियादी गणपत हाड़ा निवासी पंचेल ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी।

 उसकी जमीन दूसरे के नाम पर नामांतरण करने का डर दिखाकर 40 हजार रुपए की रिश्वत उस से मांगी जा रही है। फरियादी 5 हजार रुपए पहले ही दे चुका था, इसके बाद 35 हजार बाद में देने का तय हुआ था। गुरुवार को राशि की दूसरी किस्त 15 हजार के साथ लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने आरोपी को पकड़ लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News