इंदौर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, कनीराम मंडलोई के अलंकार पैलेस सहित पांच ठिकानों पर छापा
Monday, Dec 23, 2024-12:54 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई करते हुए आदिम जाति मर्यादित सहकारी संस्था पीथमपुर में पदस्थ कनीराम मंडलोई के ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी इंदौर के अलंकार पैलेस स्थित उनके आवास सहित पांच अन्य स्थानों पर की गई। लोकायुक्त अधिकारियों के अनुसार, मंडलोई के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप थे।
छापेमारी में उनके ठिकानों से भारी मात्रा में संपत्ति और दस्तावेज बरामद किए गए हैं, जो आय से अधिक संपत्ति का प्रमाण देते हैं। इसके अलावा, लोकायुक्त ने धार जिले के मानपुर में भी दो स्थानों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई जारी रखी।
अभी तक छापामार कार्रवाई के दौरान पाँच करोड़ से अधिक की चल अचल संपत्ति का ख़ुलासा हुआ है इसके साथ ही आय से अधिक 85 % संपत्ति बरामद की है ,अभी सभी जगह जांच जारी है और संपत्ति का दायरा बढ़ भी सकता है लोकायुक्त अधिकारी ने बताया कि अभी तक जो आकलन इनकी आय का किया गया है, उसके अनुसार तीन करोड़ दो लाख रुपए होना थी पर अभी तक 5 करोड़ 60 लाख ररुपए की संपत्ति मिली है।