इंदौर में नगर निगम की अतिक्रमण पर कार्रवाई के दौरान दुकान का टूटा कांच,अधिकारियों ने विरोध के बाद दिया हर्जाना

Wednesday, Dec 11, 2024-02:43 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा लगातार फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में राज नगर क्षेत्र में नगर निगम का अमला पहुंचा और फुटपाथ पर किए क़ब्ज़े और दुकानों के बाहर लगाए गए सेट पर कार्रवाई की, इस दौरान बैंक ऑफ़ इंडिया की ऑनलाइन दुकान पर भी कार्रवाई की गई। दुकान में लगे कांच टूट गए, जिसके बाद दुकानदार ने जमकर हंगामा किया और नगर निगम के अधिकारी राहुल रघुवंशी ने उसको मौक़े पर हर्ज़ाना भी दिया।

PunjabKesariआपको बता दें कि 3 हज़ार रुपए देते हुए नगर निगम का अधिकारी कैमरे में क़ैद हो गया। यह पहली बार है जब नगर निगम के अधिकारी ने अपनी गलती पर मौक़े पर ही विरोध के बाद हर्ज़ाना दिया है। इस मामले में दुकानदार यश ने बताया कि बग़ैर सूचना दिए एक तो वह कार्रवाई करने आ गए और ग़लत कार्रवाई की गई मौक़े पर नगर निगम की JCB ने जैसे ही पंजा मारा वैसे ही दुकान का कांच टूट गया और शटर भी टूट गया यहां पर पैसे का लेन देन होता है और भारी नुकसान नगर निगम ने किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News