लोकायुक्त टीम ने एसआई को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा

Wednesday, Dec 18, 2024-03:56 PM (IST)

आगर मालवा। (सय्यद जाफर हुसैन): मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के थाना नलखेड़ा में कार्यरत उप निरीक्षक नानूराम बघेल को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया है। आवेदक प्रेमचंद पिता रघुनाथ निवासी नलखेड़ा जिला आगर मालवा नें बताया कि मैरी 16 वर्ष 5 माह की नाबालिग पुत्री 16 नवंबर को घर से चली गई थी। थाने पर शिकायत की तो स्टाफ के साथ मुंबई से 27 नवंबर को लड़की को लेकर आए। लड़की मुझे सुपुर्द कर दी पर पुलिस ने आरोपी अरुण मालवीय को गिरफ्तार नहीं किया। 

मुंबई का गाड़ी का खर्चा 19 हजार और रास्ते का खर्चा अलग हुआ और नानूराम बघेल अभी 10 हजार रुपए और मांग रहे हैं। इस शिकायत का सत्यापन प्रभारी लोकायुक्त उज्जैन के एसपी राजेश पाठक द्वारा डीएसपी सुनील तालान से कराया तो शिकायत सही पाई गई। इस पर से आज ट्रैप दल का गठन किया गया। 

नलखेड़ा थाने के परिसर में जैसे ही कार्यवाहक उपनिरीक्षक ने रिश्वत की राशि की पहली किश्त 5 हजार रुपए आवेदक से प्राप्त की। थाने के आसपास तैनात ट्रैप दल ने रंगे हाथ उसको पकड़ लिया, थाना परिसर में कार्रवाही अभी जारी है। ट्रेप दल में सदस्य डीएसपी सुनील तालान, प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक इसरार खान, नीरज राठौर, श्याम शर्मा शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News