रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया पटवारी, सबूत मिटाने के लिए पिता ने निगले रुपए, अल्ट्रासाउंड कराने ले जाना पड़ा

Monday, May 26, 2025-08:53 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : मध्य प्रदेश के छतरपुर में लोकायुक्त की कार्रवाई के दौरान एक हैरान कर देने वाला वाक्या सामने आया। जैसे ही लोकायुक्त ने रिश्वत के पैसे पकड़ने चाहे उसी वक्त पटवारी के पिता ने पैसे निगल लिए। मामला शनिवार सुबह 9 बजे का है। सागर की 10 सदस्यीय टीम ने नौगांव के नेगुंवा हल्का में पदस्थ पटवारी पंकज दुबे के यहां कार्रवाई करने पहुंची। लोकायुक्त टीम ने आरोपी को उस समय दबोच लिया जब फरियादी दयाराम राजपूत से वह रिश्वत की रकम ले रहा था। लेकिन जैसे ही लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा, उसी समय उसके पिता देवीदीन दुबे ने रिश्वत की रकम में से पांच हजार रूपए मौके पर ही निगल लिए। इस अप्रत्याशित हरकत से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए।

सीमांकन के एवज में मांगी थी रिश्वत

सूत्रों के अनुसार, फरियादी दयाराम राजपूत ने अपने खेत के सीमांकन संबंधी मामले में पटवारी द्वारा पहले 10 हजार रूपए की मांग की बात कही थी, लेकिन सौदा 5 हजार रूपए में तय हुआ। फरियादी के अनुसार, पटवारी ने स्पष्ट रूप से पैसे लिए बिना सीमांकन नहीं करने की बात कही थी।

PunjabKesari

लोकायुक्त की टीम ने की तगड़ी कार्रवाई

इस कार्रवाई का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर केपीएस बैन ने किया, जिसमें निरीक्षक रोशनी जैन, आरक्षक आशुतोष व्यास, संतोष गोस्वामी, विक्रम सिंह, गोल्डी पासी, आदेश तिवारी, प्रदीप दुबे सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। जैसे ही यह घटना हुई, नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।

अल्ट्रासाउंड के लिए आनाकानी करता रहा पटवारी का पिता

5000 रुपए निगलने के बाद लोकायुक्त टीम आरोपी के पिता देवीदीन दुबे को छतरपुर जिला अस्पताल ले गई। जहां उनका अल्ट्रासाउंड कराया जाना था, ताकि निगली गई राशि की पुष्टि हो सके। लेकिन अस्पताल में देवीदीन ने अल्ट्रासाउंड कराने से इनकार कर दिया, जिससे लोकायुक्त टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

वीडियो फुटेज जब्त, पूछताछ जारी

पटवारी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है। लोकायुक्त टीम ने उस वीडियो फुटेज को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल पटवारी पंकज दुबे और उनके पिता देवीदीन दुबे दोनों से पूछताछ जारी है, और आगे की जांच की जा रही है। पैसे गटकने के मामले में पटवारी के पिता को एक्स्ट्रा अल्ट्रासाउंड कराने छतरपुर जिले अमुख्यालय लाया गया जहां उसका आल्ट्रासाउंड कराया गया। मामले में पटवारी पंकज दुबे और पटवारी के पिता देवकीनंदन दुबे दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News