चोरी करते रंगे हाथ पकड़े गए दिल्ली और पंजाब के चोर, फिर जो हुआ..

Sunday, May 25, 2025-11:36 PM (IST)

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में चोरी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं, अब तो चोर रातों को नहीं दिन दहाड़े और रोशनी में इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हाल ही में लोगों ने चोरों को चोरी करते चोरी का सामान बेचते पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी, हालांकि फिर पुलिस के हवाले कर दिया है।

ताजा मामला छतरपुर शहर के देरी रोड़ का है जहां पर दिल्ली और पंजाब के 2 चोरों को जनता ने पकड़ लिया है। दरअसल छतरपुर के देरी रोड पर यह चोर चोरी का सरिया बेचते हुए पकड़े गये हैं। आरोप है कि तड़के सुबह 5 बजे डॉ. LC चौरसिया (शिशु रोग विशेषज्ञ) के घर के पास के एक व्यक्ति के घर से मोबाइल और बाईक की चाबियां चुराई थी।

PunjabKesariजिन्हें लोगों ने सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस हिरासत में लेकर थाने रवाना हो गई है। बता दें कि 2 दिन पूर्व बस स्टैंड इलाके से भी कई मोबाइल चोरी हो चुके हैं। इसके पहले भी यहां देरी रोड पर जनता ने स्वयं चोर पकड़कर पुलिस को दिए थे, जिनसे पुलिस ने तकरीबन 30 से ज्यादा मोटरसाइकिलें बरामद की थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma