40 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार, पावती और नामांतरण के लिए मांग रहा था रुपए
Thursday, May 22, 2025-11:04 AM (IST)

छिंदवाड़ा। (साहुल सिंह): छिंदवाड़ा जिले में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन किसी भी शासकीय कार्य को पूर्ण करने के एवज शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है। एक ऐसा ही मामला बुधवार को एक बार फिर सामने आया है। जहां लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने कार्रवाई करते हुए चांद तहसील के एक पटवारी को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, चांद क्षेत्र के एक ग्रामीण किसान निर्दोष सरेआम से पटवारी हीरालाल चौरे ने भाई बंटवारे के एवज में 40 हजार रुपये की मांग की थी। पीड़ित किसान ने इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में की, जिसके बाद टीम ने जाल बिछाकर पटवारी को पकड़ने की योजना बनाई।
बुधवार को जैसे ही किसान ने पटवारी को पाउडर लगे नोट दिए, टीम ने मौके पर दबिश देकर आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद लोकायुक्त टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है। इस घटना ने एक बार फिर प्रशासनिक तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है।