एग्जीक्यूटिव इंजीनियर गिरफ्तार, नौकरी लगाने के नाम पर की थी 60 लाख रुपए की ठगी

Sunday, May 18, 2025-12:34 PM (IST)

गरियाबंद। (फारूक मेमन): छत्तीसगढ़ की गरियाबंद पुलिस ने बलौदाबाजर में पदस्थ विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता कुलेश्वर साहू को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल यह अफसर गरियाबंद में पदस्थापना के दरम्यान पाण्डुका थाना क्षेत्र में रहने वाले महेंद्र साहू से उनके कई रिश्तेदारों को नौकरी लगाने के नाम पर 60 लाख रुपए की ठगी कर चुका है।

इस खेल में रकम के एवज में आरोपी अफसर ने जाली नियुक्त पत्र भी थमा दिया था। प्रार्थी के रिश्तेदारों को जब ठगे जाने का अहसास हुआ तो उन्होंने पाण्डुका थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी अफसर को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो जुर्म कबूल कर लिया,यह भी बताया कि वह आन लाइन जुआ में भारी रकम गवां चुका है।

PunjabKesariकर्ज से लदे होने के चलते उसने ऐसा कार्य किया। इस आरोपी अफसर के पास से पुलिस ने 40 हजार रुपए नगद, फर्जी दस्तावेज बनाने में प्रयुक्त कंप्यूटर प्रिंटर और बोलेरो वाहन भी जप्त किया है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News