इंदौर नारकोटिक्स विंग की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ 11 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

Friday, May 16, 2025-04:47 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर नारकोटिक्स विंग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अंतराज्यीय तस्करों से अवैध मादक पदार्थ 1 किलो 11 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 11 लाख रुपए बताई जा रही है।दरअसल इंदौर नारकोटिक्स विंग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंदसौर से लोडिंग पिकअप वाहन से बड़ी मात्रा में 1 किलो 100 ग्राम एमडी ड्रग्स मुंबई ले जाई जा रही है। 

डीआईजी महेशचंद के द्वारा मंदसौर नारकोटिक्स विंग की टीम मंदसौर नीमच मिर्जापुरा फाटे पर मुखबिर के बताए अनुसार टीम ने घेराबंदी कर पिकअप वाहन को रोककर वाहन की तलाशी लेने पर तीन आरोपी शम्सुद्दीन, यामीन खान और समीर शेख के कब्जे से 1 किलो 11 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त करने में सफलता हासिल की है। 

PunjabKesariपकड़ी गई एमडी ड्रग्स लहसुन के बोरो के नीचे दबाकर तस्करी की जा रही थी, बहरहाल पकड़ी गई एमडी की कीमत 1 करोड़ 11 लाख रुपए बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एमडी ड्रग्स मंदसौर से मुंबई ले जाई जा रही थी। वहीं पकड़ा गया आरोपी पूर्व में 41 किलो अफीम में फरार चल रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News