अनूपपुर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई,15 हजार रुपए रिश्वत लेते ग्राम पंचायत सचिव गिरफ्तार
Thursday, May 22, 2025-11:00 AM (IST)

अनूपपुर। (प्रकाश तिवारी): मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत भाद सचिव बृजेश तिवारी को रीवा लोकायुक्त के द्वारा 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते ग्राम पंचायत चुकान से पकड़ा गया है। ग्राम पंचायत चुकान सचिव बृजेश तिवारी अतिरिक्त प्रभार में थे। जिसकी कार्यवाही एसईसीएल भालूमाड़ा गेस्ट हाउस में लोकायुक्त की टीम के द्वारा की गई।
उप सरपंच की शिकायत पर हुई कार्यवाही
लोकायुक्त निरीक्षक ने बताया कि भाद ग्राम पंचायत उप सरपंच शिवकुमार प्रजापति तथा राजेंद्र सोनी के द्वारा रीवा लोकायुक्त में शिकायत की गई थी कि ग्राम पंचायत सचिव बृजेश तिवारी के द्वारा भाद ग्राम पंचायत में पुलिया निर्माण के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई।
रिश्वत की पहली किस्त 5 हजार रुपए सचिव को दे दी गई थी। बुधवार को रिश्वत की दूसरी किस्त 15 हजार लेते सचिव ब्रजेश तिवारी को रंगे हाथों लोकायुक्त के द्वारा पकड़ा गया है।