अनूपपुर में फाइबर कर्मचारी पर गिरी गैस पाइपलाइन, हुई दर्दनाक मौत
Wednesday, May 07, 2025-04:35 PM (IST)

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में रामनगर थाना क्षेत्र में झिरिया टोला के पास गोविंद नाम के कर्मचारी पर गैस की पाइपलाइन गिर गई, गोविंद फाइबर कंपनी में काम करता था और तार लाइन को सही कर रहा था। तभी अचानक गोविंद के सीने और सिर पर पाइपलाइन गिर गई। दरअसल उस समय वहां पर पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी किया जा रहा था।
घटना के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कोतमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। सूचना पर कोतमा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और मामला दर्ज कर बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया, अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।